[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 05 Apr 2023 11:42 PM IST
कासगंज। 11 दिन पूर्व सोरोंजी में एक ग्रामीण की डंडे से पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी ने वीडियो को संज्ञान लेते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। बताया जाता है बीते 27 मार्च को सोरोंजी के होडलपुर स्थित एक मिठाई की दुकान पर ग्रामीण ने समोसा आदि खाया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। इस पर दुकानदार से उसका विवाद हो गया। पड़ोसी दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे दरोगा सचिन चौधरी के साथ भी ग्रामीण ने अभद्रता की। इस पर दरोगा ने उसकी पिटाई कर दी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को एसपी ने गंभीरता से लिया और दरोगा को निलंबित कर जांच सीओ सिटी को सौंपी। एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
[ad_2]
Source link