[ad_1]
मैनपुरी। थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव कुड़ाहार में रविवार की शाम घर के बाहर खेल रहे एक मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव कुड़ाहार निवासी संजीव कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र आदित्य रविवार की शाम घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी गली से तेजी से भागते हुए आए एक कुत्ते ने आदित्य पर हमला कर दिया। उसके चेहरे में आंख के पास काट लिया। बच्चे की चीखपुकार सुनकर परिजन आ गए। कुत्ते को वहां से भगाया। हमले में घायल हुए बच्चे को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया गया। बच्चे की आंख के पास कई टांके लगाए गए। बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है। मंगलवार को भी परिजन मरहम पट्टी कराने जिला अस्पताल लेकर आए।
[ad_2]
Source link