[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 05 Apr 2023 07:10:08 (IST)
अगर आप शाहगंज क्षेत्र में रहते हैं तो पानी स्टोर कर लें. साथ ही पानी की बर्बादी न करें. बुधवार सुबह 10 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. शाहगंज क्षेत्र में पंङ्क्षपग स्टेशन परिसर में पाइप लाइन को जोडऩे का काम किया जाएगा. इसके लिए पांच से सात अप्रैल तक शटडाउन लिया गया है.
आगरा(ब्यूरो)। जलनिगम की गंगाजल इकाई के परियोजना प्रबंधक रमेश चंद्र ने बताया कि पेयजल आपूर्ति योजना फेज तीन में शाहगंज में 4500 किलोलीटर क्षमता का पंङ्क्षपग स्टेशन बनाया गया है। यहां जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को जोडऩे का काम किया जाना है। पांच अप्रैल की सुबह 10 बजे से सात अप्रैल की सुबह 10 बजे तक शटडाउन लिया गया है। जलकल द्वारा टैंकर से जलापूर्ति की जाएगी।
इन कॉलोनियों में जलापूर्ति रहेगी बाधित
शाहगंज, रुई की मंडी, भोगीपुरा, दौलत राम गली, हरिओम गली, ईदगाह बस स्टैंड सहित दो दर्जन कॉलोनियों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। मंगलवार को इन कॉलोनियों के लोग पानी एकत्रित कर सकते हैं।
तीन दिन तक रह सकती है परेशानी
शटडाउन भले ही पांच से सात अप्रैल तक सुबह 10 बजे तक के लिए लिया गया हो, लेकिन सप्लाई आठ अप्रैल तक ही सामान्य हो पाएगी। इस दौरान तीन दिन तक प्रभावित क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए अधिकारियों की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह पानी का स्टोरेज कर लें। साथ ही पानी की बर्बादी न करें।
वर्जन
शाहगंज जोनल पंपिंग स्टेशन से होने वाली पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। जहां से भी शिकायत आएगी, वहां टैकर से सप्लाई की जाएगी। शहर के अन्य क्षेत्रों में सप्लाई पहले की तरह सुचारू रहेगी।
वीबी सिंह, सचिव, जलकल
शाहगंज में 4500 किलोलीटर क्षमता का पंङ्क्षपग स्टेशन बनाया गया है। यहां जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को जोडऩे का काम किया जाना है। पांच अप्रैल की सुबह 10 बजे से सात अप्रैल की सुबह 10 बजे तक शटडाउन लिया गया है।
रमेश चंद्र, प्रोजेक्ट मैनेजर, गंगाजल इकाई
[ad_2]
Source link