[ad_1]
कासगंज। जिले में गेहूं क्रय केंद्रों पर चौथे दिन भी बोहनी नहीं हो सकी। बारिश से फसल भीग जाने से किसान अपने गेहूं की कटाई, थ्रेसिंग आदि के कार्य नहीं कर पा रहा। जिससे सरकारी केद्रों पर गेहूं की खरीद पिछड़ रही है। जिले में बनाए गए 51 केंद्रों में से किसी पर भी किसान गेहूं की बिक्री करने नहीं पहुंचा है।
शासन से गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू कराई गई है। शासन के निर्देशों पर विभाग ने अपने केंद्रों को तो खोल दिया है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी खरीद केंद्र पर एक दाना गेहूं नहीं खरीदा जा सका है। जिले में पिछले दिनों बारिश हो जाने से फसल भीग गई। हवा चलने से फसल खेतों में विछ गई। किसान के सामने इस फसल को काटने की समस्या आ गई है। खेेतों में फसल काटकर किसान ने जो रखी थी वह भी बारिश से भीग कर गीली हो गई, जिससे इसकी थ्रेसिंग नहीं हो पा रही।
किसान अपनी फसल को सुखाने के जैसे तैसे प्रयास करता भी हो तो जब तब बूंदाबांदी हो जाती है। जिससे फसल फिर से भीग जाती है। इसका असर बाजार व खरीद पर देखा जा रहा है। अब तक जिले में गेहूं की फसल न तो बाजार में ही आ सकी है और न ही खरीद केंद्रों पर। जिससे चार दिन बीत जाने के बाद भी खरीद शुरू नहीं हो पाई है।
जिले में गेहूं की फसल देर से आ पाती है। इस साल बारिश से भी फसल प्रभावित हो गई है। जिसका असर खरीद पर पड़ रहा है। खरीद के लिए सभी केंद्र खुल चुके हैं। केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं- घनश्याम, प्रभारी डीआरएमओ
[ad_2]
Source link