[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 04 Apr 2023 12:03 AM IST
कासगंज । छर्रा मार्ग पर रविवार की देर रात रोडवेज बस से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमे सवार पांच लोग घायल हो गए। घटना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय भेजा। जहां से दो गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया।
एटा के सुहाग नगर निवासी श्रीकृष्ण देर रात्रि नरौरा से तेरहवीं से लौट रहे थे। जैसे वह बिलराम के निकट पहुंचे तभी कासगंज की ओर रोडवेज बस से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई । कार के पलट जाने से चालक शैलेंद्र (35) ,पिंटू (50), विजेंद्र (30),दीपक (25) निवासीगण शीतलपुर एटा और श्रीकृष्ण निवासी सुहाग नगर एटा घायल हो गए । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई । जहां से गंभीर घायल पिन्टू और दीपक की हालत को गंभीर देखते आगरा रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया रविवार की देर रात्रि बिलराम कस्बा के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई । सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा दिया है।
[ad_2]
Source link