[ad_1]
कासगंज। जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर शुक्रवार की शाम कैंटीन पर खाद्य सामग्री तैयार करने के दौरान अचानक गैस सिलिंडर के पाइप में लीकेज होने से आग लग गई। आग तेज होने से कैंटीन का सामान जल गया। एकाएक आग लगने से जंक्शन पर अफरा तफरी मच गई। जिस समय अगलगी की घटना हुई, प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर मथुरा व फर्रुखाबाद जाने वाली ट्रेनें भी खड़ी थीं। आग देखकर यात्री भी दहशत में आ गए। आरपीएफ ने भी ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन से उतरने को कह दिया। आरपीएफ और रेलकर्मियों ने आग बुझाई। आग बुझाते समय स्टेशन मास्टर का हाथ मामूली रूप से झुलस गया।
आग लगने की घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजकर 10 मिनट पर हुई। कैंटीन पर मौजूद कर्मियों के द्वारा खान पान की सामग्री कढ़ाई में तली जा रही थी। क्योंकि प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 पर यात्री ट्रेनें खड़ी हुईं थीं। एक ट्रेन मथुरा जाने के लिए खड़ी थी तो दूसरी फर्रुखाबाद जाने के लिए खड़ी थी। कैंटीन के कर्मी यात्रियों के लिए खान पान की सामग्री तैयार करने में जुटे थे। इसी बीच तेजी से आग की लपटें कढ़ाई और गैस चूल्हे के पास से उठने लगीं। यह स्थिति देखकर कैंटीन कर्मी भाग गए और आग तेजी से फैल गई। आग को देख जंक्शन पर शोर शराबा हुआ। ड्यूटी पर लगे आरपीएफ के कर्मियों ने तुरंत पोस्ट पर सूचना दी। सभी कैंटीन की ओर दौड़ पड़े। अग्निशमन उपकरणों से और पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। करीब आधा घंटे के कवायद के बाद आग बुझने पर लोग राहत में आए। आग के कारण कैंटीन का सामान जल गया। कोल्ड ड्रिंक, पानी की बोतलें, बिस्किट आदि सामान जल गया। जिससे कैंटीन संचालक को भी काफी नुकसान हो गया। आग बुझाने की कोशिश में स्टेशन मास्टर प्रेम सिंह मीणा की उंगलियां झुलस गईं। आग बुझने के बाद अफरा तफरी रुक सकी।
फर्रुखाबाद की ट्रेन दस मिनट तो मथुरा जाने वाली ट्रेन 5 मिनट हुई लेट
कासगंज। कैंटीन में आग लगने की घटना से अफरा तफरी के बीच ट्रेनें बिलंब से रवाना हुईं। फर्रुखाबाद जाने वाली ट्रेन दस मिनट देरी से रवाना हुई तो मथुरा जाने वाली ट्रेन 5 मिनट देरी से रवाना हुई। ट्रेनों को भी प्लेटफार्म से आगे किया गया। जिससे फैलती हुई आग ट्रेन की ओर न पहुंच सके।
वर्जन-
– गैस पाइप लीकेज से कैंटीन में आग लग गई। आरपीएफ व रेलकर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों और पानी के सहारे आग पर काबू पा लिया। आग लगने पर तुरंत जरूरी प्रबंध किए गए। कैंटीन का सामान जला है। इसके अतिरिक्त कोई और क्षति नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है- आरपी सिंह, इंस्पेक्टर, आरपीएफ।
[ad_2]
Source link