[ad_1]
मैनपुरी। एक गांव निवासी एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद परिजन ने शिकायत की। इसके बाद गुस्साए आरोपी व परिजन ने पीड़िता के घर पर हमला बोल दिया। परिजन को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही रहने वाले एक आरोपी ने पुत्री के साथ छेड़छाड़ की थी। इसकी शिकायत उन लोगों ने पुलिस से की थी। शिकायत करने से गुस्साए आरोपियों ने बुधवार को उनके घर पर हमला कर दिया। घर में घुसकर आए आरोपी मुजाइज, मुगदिस, मुज्जफर, फुरखान नवी और सालीम के हाथों में लाठी-डंडे थे। आरोपियों ने उसे व भाई को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उसे व भाई को काफी चोटें लगीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link