[ad_1]
कासगंज। लखीमपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कोरोना विस्फोट हो जाने के बाद जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के साथ जवाहर नवोदय स्कूल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्कूलों में मास्क एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि बच्चे संक्रमण की चपेट न आए।
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अलीगढ, हाथरस, मथुरा, बरेली, आगरा सहित आसपास के जनपदों में लगातार मामले सामने आ रहे हैं। जिससे जिले में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लखीमपुर में एक बालिका में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद कराई गई जांच में 36 अन्य बालिकाएं व एक शिक्षक कोरोना संक्रमित निकल आया। एक साथ इतनी संख्या में छात्राओं के संक्रमित निकलने के बाद सतर्कता बढ़ गई है।
जिले में आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हैं। इसके अलावा एक जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है। जिसमें बच्चों की आवसीय सुविधा मौजूद है। एक साथ बच्चों के रहने, पढ़ने आदि की वजह से कोरोना को लेकर संवेदनशीलता बढ़ गई है। जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने कस्तूरबा स्कूलों में एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जवाहर नवोदय स्कूल में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।
सभी कस्तूरबा स्कूलों में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश जारी किए गए है। बच्चों को मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। राजीव यादव, बीएसए
कोरोना के खतरे को देखते हुए आवासीय स्कूूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन अनिवार्य की गई है, जिससे आवासीय स्कूूलों में कोरोना के खतरे को कम किया जा सके। एसपी सिंह, जिला विध्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link