[ad_1]
मैनपुरी। गांव हरनागरपुर के पास बुधवार की दोपहर एक घिरोर की ओर से आ रहे एक टेंपो को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टेंपो पलट गया, हादसे में टेंपो सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया।
घिरोर क्षेत्र के गांव नगला पुनू निवासी सुगर सिंह बुधवार को शहर के मोहल्ला देवपुरा निवासी एक पहचान के व्यक्ति के यहां गृह प्रवेश के बाद आयोजित सत्संग में शामिल होने आ रहे थे। उनके साथ टेंपो में रामौतार, वीर सहाय, ज्ञान सिंह और ताराचंद्र निवासी नगला पुनू, महावीर नगला मंगली भी थे। दोपहर के समय टेंपो जब कोतवाली क्षेत्र में गांव हरनागरपुर के पास पहुंचा। तभी मार्ग से गुजर रही एक कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक अवनीश निवासी नगला पुनू सहित सभी आठ लोग घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। टेंपो में फंसे घायलों को बाहर निकाला और ओमप्रकाश, सुगर सिंह और रामौतार को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल से ओमप्रकाश को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। हादसे में चार अन्य घायलों को इलाज के लिए घिरोर ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को मार्ग से हटवाया। वहीं टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश में जुट गई है।
घायल की जेब से गायब हुए दो हजार रुपये
टेंपो पलटने से हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ओमप्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद वहां परिजन भी आ गए, परिजन ने बताया कि ओमप्रकाश की जेब से दो हजार रुपया गायब हैं। संभवत: घटनास्थल पर ही किसी ने जेब से रुपया निकाले हैं।
[ad_2]
Source link