[ad_1]
कुसमरा। बिजली बिल जमा करने में छूट देने व कई योजनाएं चलाने के बावजूद बिजली उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा नहीं किए तो विभाग ने कड़ा कदम उठाया। बुधवार को अधिकारियों ने तीन गांवों के उपभोक्ताओं पर बिजली बकाया होने पर पूरे गांव की ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी।
सब स्टेशन कुसमरा के फीडर कूंडी के गांव गजियांपुर, शोभनपुर व हिरौली फीडर के गांव नगला दुगई के बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग की काफी देनदारी थी। चेतावनी के बावजूद उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे थे। दोनों गांवों में करीब सवा सौ बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से अधिकांश ने पुराना बिजली का बिल जमा नहीं किया है। इसके चलते बुधवार को बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी रजत शुक्ला व जेई ज्ञानेंद्र पुष्कर के निर्देश पर गांव जाने वाली मुख्य लाइन से ही आपूर्ति बंद करा दी गई। बिजली न आने पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं ने हंगामा किया तो मामला सामने आया। उन्होंने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। 15 नलकूपों के बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए हैं। उपखंड अधिकारी रजत शुक्ला ने बताया कि तीनों गांवों के 95 प्रतिशत उपभोक्ताओं पर बकाया चल रहा था। बिल जमा नहीं करने पर आपूर्ति बंद की गई है। नलकूप कनेक्शन धारक मार्च माह तक का बकाया जमा कर दें। अप्रैल माह से उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।
[ad_2]
Source link