[ad_1]
भोगांव। थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर निवासी एक किशोर ने बुधवार की सुबह खेत पर बनी कोठरी में फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी होने के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कुरावली रोड स्थित मोहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र जयकुमार उर्फ आशू (17) नेशनल इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। बुधवार की सुबह वह घर से खेत पर जाने की बात कह कर निकला था। कुछ देर बाद जब बहनें खाना देने के लिए खेत पर गईं तो जय कुमार कहीं नहीं मिला। बच्चियों ने जब कोठरी में जाकर देखा तो जय का शव फंदे पर लटका देख चीख निकल गई। बच्चियों ने घर आकर परिजन को जानकारी दी। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को फंदे से उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
पहले भी कर चुका था खुदकुशी की कोशिश
मृतक के बाबा बाबूराम ने बताया कि नाती जय कुमार बेहद गुस्सैल प्रवृत्ति का भी था। करीब चार साल पहले उसकी मां ने भी फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पिता बाहर रह कर नौकरी करते हैं। वह नाती का पालन पोषण कर रहे थे। वह पहले भी तीन बार खुदकुशी की कोशिश कर चुका था। एक बार जय कुमार ने अपना हाथ काट कर आत्महत्या की कोशिश की थी।
[ad_2]
Source link