[ad_1]
कासगंज। क्षेत्र के ग्राम सैलई में एक युवक ने गृह क्लेश चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य को एकत्रित किया है। आत्महत्या कुंवर सेन (36) निवासी ग्राम सैलई ने की। उसका शव पास के ही आम के बाग में एक पेड़ से लटका हुआ जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी उसके परिजन को दी। परिजन और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। शव होने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों से पूछताछ की गई। वहीं, फोरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने की कार्रवाई की।
कोतवाली प्रभारी वीपी गिरि ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रथम दृष्टया गृह कलेश के चलते आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। परिजन ने कोई तहरीर अभी पुलिस को नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया सैलई के मृतक कुंवरसेन के तीन बच्चे हैं। जिनमें बड़ी बेटी सुधा (10), पुत्र मोहित (8) एवं मुरलीधर (6) वर्ष है। उसकी मौत से तीनों ही बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
[ad_2]
Source link