[ad_1]
रविवार की सुबह मुठभेड़ के बाद हो गया था फरार
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज। रविवार की सुबह लूट की योजना बनाते लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। इसमें तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक लुटेरा मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली में दबिशें दे रही है।
नगला सहजन निवासी अर्जुन से 21 मार्च को चांड़ी तिराहे पर बाइक, मोबाइल व नकदी लूटी गई। मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस मामले की खुलासे में जुटी थी। रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पाल नगर के समीप बंद भट्ठे के पास कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस व एसओजी टीम वहां पहुंची तो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने चंदन ठाकुर, आकाश एवं राज सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आशीष मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं, फरार आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं। पुलिस को उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली हैं। पुलिस टीमें दिल्ली पहुंचकर संभावित स्थानों पर दबिशें दे रही हैँ।
कोतवाली प्रभारी वीपी गिरि ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में फरार आरोपी की तलाश कर रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link