[ad_1]
मैनपुरी। जिले के लोगों के लोगों के लिए सूरत, कोटा और वापी गुजरात जाने के लिए अब सीधे ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। शनिवार की रात सवा दो बजे ट्रेन मैनपुरी स्टेशन पहुंची। यहां से शिकोहाबाद होते हुए वापी के लिए रवाना होगा।
जिले में समर स्पेशल के रूप में ट्रेन संख्या 09005 और 09006 का शुभारंभ किया गया है। ट्रेन संख्या 09005 समर स्पेशल वापी से चलकर मैनपुरी होते हुए बरेले की इज्जतनगर तक संचालित हो रह है जो मैनपुरी में शनिवार को पहुंची थी। वहीं बरेली के इज्जतनगर से चलकर ट्रेन संख्या 09006 शनिवार की रात सवा दो बजे मैनपुरी रेलवे स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन मैनपुरी से शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, आगरा, बायाना, हिडौन सिटी, गंगापुर सिटी, कोटा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, बड़ोदसा, सूरत होते हुए वापी सोमवार को पहुंचेगी।
इस ट्रेन के संचालित होने से जिले के लोगों को बड़ा लाभ मिला है। जिले के व्यापारी जहां सूरत का बाजार सीधे कर सकेंगे। वहीं छात्र कोटा के लिए सीधे यात्रा कर सकेंगे।
[ad_2]
Source link