[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Mar 2023 12:33 AM IST
करहल। गांव अंबरपुर निवासी जगत सिंह ने थाने में तहरीर दी। बताया कि 18 मार्च की सुबह वह गांव निवासी राज बहादुर के दरवाजे पर खड़ा था। तभी नगला केहरी निवासी पांच लोग बाइकोंं पर आए और उसे पीटना शुरू कर दिया। एक आरोपी ने तमंचा निकाल कर उस पर तान दिया। तभी वहां गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी कार लेकर आ गया। वह कार में अंदर छिप गया। आरोपियों ने कुछ दूर कार का पीछा भी किया। इसके बाद हमलावर वहां से चले गए। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। संवाद
रुपया लेने के बाद नहीं दिया कैमरा
करहल। जनपद इटावा के सैफई निवासी अंकित ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी निवासी नामजद ने उसे वीडियो कैमरा दिलाने के लिए 2.87 लाख रुपया में सौदा तय किया था। उसने ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया लेकिन जब कैमरा मांगा तो नामजद गाली गलौज करने लगा। उसे देख लेने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर रुपया या कैमरा दिलाए जाने की मांग की है। संवाद
[ad_2]
Source link