[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Mar 2023 12:59 AM IST
अमांपुर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के के आदेश पर नवरात्र और रमजान आदि पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शनिवार को कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से बात कर उनकी परेशानियों को भी जाना।
सीओ सहावर दीप कुमार पंत के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ कस्बा और बाजारों में पैदल मार्च किया। पुलिस ने आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों व बाइक सवारों की तलाशी भी ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण और मिल जुलकर एक साथ मनाने की अपील की। पैदल मार्च अमांपुर कोतवाली से प्रारंभ होकर सहावर रोड, ददवारा, बारहद्रारी, सराफा बाजार, गुड़मंडी, एटा रोड, तिराहा आदि बाजारों में होते हुए कोतवाली परिसर पर जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, कस्बा इंचार्ज विशेस्वर सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
[ad_2]
Source link