[ad_1]
ताजगंज में सीवर मैनहाल के अंदर से गुजराती 350 मिलीमीटर व्यास की पानी की पाइप लाइन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी की एक और अंधेरगर्दी सामने आई है। कंपनी ने 143 करोड़ रुपये की लागत से ताजगंज में 24 घंटे पानी पहुंचाने के प्रोजेक्ट में पानी की पाइपलाइन को सीवर लाइन के मैनहोल से होकर निकाल दिया।
ताजगंज के नवादा और नंदा बाजार इलाके से स्मार्ट सिटी कंपनी ने पानी की 350 मिमी व्यास की पाइपलाइन निकाली है। इसका खुलासा तब हुआ, जब सीवर उफनने के बाद इसकी सफाई कराई गई। पाइपलाइन अंदर नजर आई। 1000 करोड़ रुपये से किए गए आगरा स्मार्ट सिटी के कार्यों को हैंडओवर किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ताजगंज में बिछाई गई पानी और सीवर की लाइनों में इतनी गड़बड़ियां हैं कि जलकल विभाग लेने को तैयार नहीं। इस बीच स्मार्ट सिटी का यह कारनामा सामने आया है। हैरतअंगेज पहलू ये है कि सीवर और पानी की पाइपलाइन के दोनों काम स्मार्ट सिटी ने ही किए हैं। पहली वैक्यूम सीवर लाइन का दावा कंपनी ने किया था। अलाइनमेंट बचाने और जल्दबाजी के कारण नवादा और नंदा बाजार में यह गड़बड़ी की गईं, जिसका खामियाजा ताजगंज के लोगों को उठाना पड़ रहा है।
पाइपलाइन हटाने की सिफारिश
सीवर मैनहोल में बिछाई पानी की लाइन की जांच के लिए संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें नगर निगम, जलकल विभाग और स्मार्ट सिटी के अधिकारी शामिल थे। जलकल के अधिशासी अभियंता वीबी सिंह ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर जलकल महाप्रबंधक को सौंपी है। उन्होंने ताजगंज में बिछाई सीवर लाइन के मैनहोल से पानी की लाइन को तुरंत हटाने की सिफारिश की है।
ये भी पढ़ें – ऐ मोहब्बत! तेरे अंजाम पे रोना आया: प्रेमी को जहर देने के बाद बोली- इससे भी कुछ न हो तो फांसी लगा लेना; गुडबाय
ऐसी लापरवाही व काम अक्षम्य
नगर आयुक्त, एवं सीईओ स्मार्ट सिटी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि कंपनी पहले से बिछी सीवर लाइन में पानी की पाइपलाइन कैसे डाल दी गई, यह तो ब्लंडर किया गया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी और जिस कंपनी या ठेकेदार ने काम किया है, उसके खिलाफ जुर्माना और अन्य दंडात्मक प्रावधान किए जाएंगे। इस तरह की लापरवाही व काम अक्षम्य हैं।
स्मार्ट सिटी के दोनों काम, फिर भी गड़बड़ी
ताजगंज निवासी ताहिरुद्दीन ताहिर ने बताया कि स्मार्ट सिटी कंपनी ने ही पानी और सीवर के दोनों काम किए हैं, फिर ये गड़बड़ी कैसे हुई। अगर पानी की लाइन कभी लीक हुई तो कैसे मरम्मत होगी और सीवर का जहरीला, गंदा पानी हमें बीमार नहीं करेगा, यह भी नहीं सोचा। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
[ad_2]
Source link