[ad_1]
कासगंज। पुरानी पेंशन बहाली योजना संयुक्त मंच के द्वार कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन के बहाली की मांग की गई। वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर शीघ्र पेंशन पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई।
एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के संगठन के मंत्री अविनाश कुमार ने कहा कि सरकार तय करें कि वह पुरानी पेंशन बहाली के लिए कार्य करेगी या नहीं। यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाली नहीं करेगी तो कर्मचारी सरकार को बदलने का विकल्प चुनेंगे। संयोजक प्रेमसिंह मीना ने कहा कि पुरानी पेंशन ही कर्मचारियों के हित की थी। नवीन पेंशन योजना कर्मियों के हित की नहीं है। इसे नवीन पेंशन योजना को बंद किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल सिंह एवं संचालन सह संयोजक रमेशचंद्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम में नरमू अध्यक्ष आनंद वर्धन, मुकेश कुमार, श्रवण कुशवाह, हरनाम सिंह, संतोष, अजीत शर्मा, मथुरा प्रसाद, शांति देवी, संजीव कुमार, आरडी यादव ने भी संबोधन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान रामदास सिंह, सत्येंद्र सिंह, जेपी शर्मा, जयप्रकाश, रामेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link