[ad_1]
आगरा कैंट स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यहां स्टाइल में पीक मारना और सिगरेट पीना भारी पड़ गया। रेलवे ने ऐसे 7535 यात्री पकड़े हैं। रेलवे ने इन पर 8,30,700 रुपये का जुर्माना वसूला है।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पांच टीमों ने आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, राजामंडी स्टेशन, मथुरा स्टेशन और धौलपुर स्टेशन पर जांच अभियान चलाया। इसमें 7407 लोगों को गंदगी करते पकड़ा। ये स्टेशन पर कोनों पर पीक मारते, खाने-पीने के सामान को इधर-उधर फेंकते और थूकते हुए पकड़े गए।
स्टेशन पर बीड़ी-सिगरेट पीते मिले
इनसे 8,19,050 रुपये का जुर्माना वसूला गया। 128 ऐसे यात्री थे जो स्टेशन पर बीड़ी-सिगरेट पीते मिले। टीम को देखकर सकपका गए और इधर-उधर फेंकने लगे। इसे इकट्ठा करवाते हुए इनसे 11650 रुपये का जुर्माना लगाया है। सबसे ज्यादा आगरा कैंट स्टेशन पर 2171 यात्री गंदगी करते पकड़े गए।
[ad_2]
Source link