[ad_1]
मैनपुरी। नकली दवाओं के विक्रय की शिकायत पर शासन द्वारा गठित औषधि निरीक्षकों की टीम ने शुक्रवार शाम को कुरावली में छापा मारा। यहां से नकली दवाएं बरामद होने के साथ ही जानकारी मिली ये पूरा कारोबार एटा से चलता है। इसके बाद टीम ने एटा में भी कार्रवाई की। कुल 12 लाख रुपये की नकली दवाएं बरामद करने के साथ ही व्यापार कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को नकली दवाओं के विक्रय की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होंने औषधि निरीक्षक गाजियाबाद आशुतोष मिश्रा, औषधि निरीक्षक गौतम बुद्धनगर वैभव बब्बर, औषधि निरीक्षक इटावा रजत कुमार और औषधि निरीक्षक मैनपुरी देशबंधु विमल की टीम गठित की थी। टीम ने शनिवार शाम को कुरावली के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां से नकली दवाएं बरामद हुईं। मौके से पकड़े गए अभिषेक शाक्य निवासी सराय लतीफ थाना कुरावली ने बताया कि वह एटा से दवाएं लाता था।
सूचना पर औषधि निरीक्षक एटा दीपक कुमार और औषधि निरीक्षक आगरा नवनीत कुमार ने एटा में अनुज जैन पुत्र रविकांत जैन निवासी बावसा थाना कोतवाली देहात के यहां छापा मारा। यहां से भी नकली दवाओं का जखीरा मिला। दोनों जगह से लगभग 12 लाख रुपये की नकली दवाएं बरामद की गईं। साथ ही नकली दवाओं के व्यापार से जुड़े दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। औषधि निरीक्षक मैनपुरी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।
वर्जन
शासन के आदेश पर गठित टीम ने कुरावली और एटा में छापा मारकर नकली दवाएं पकड़ी हैं। इसकी एफआईआर कुरावली थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने नकली दवाओं के कारोबार से जुड़े दोनों अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
-देशबंधु विमल, औषधि निरीक्षक मैनपुरी।
[ad_2]
Source link