[ad_1]
मॉडल प्रस्तुत करता छात्र मोहम्मद सहीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र आगरा की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को एमडी जैन इंटर कॉलेज में मंडलस्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद के 9वीं, 11वीं कक्षा के 120 प्रतिभागियों ने मॉडल प्रस्तुत किए हैं।
मथुरा की 11वीं कक्षा की स्नेहा ने ऑटोमेटिक वाटरिंग सिस्टम नाम का मॉडल बनाया है। इसके सेंसर की खासियत यह कि इस अगर आप घर नहीं भी हैं तब भी सेंसर अपने अनुसार आपके गार्डन में पेड़-पौधों को पानी दे देगा। वहीं मैनपुरी से आए 11वीं के छात्र मोहम्मद सहीम ने मात्र 250 रुपये में एक ऐसा ऑलर्म बनाया, जिसे खेतों में लगाने पर लावारिस पशु फसल को बर्बाद नहीं कर पाएंगे।
बृहस्पतिवार को हरीपर्वत स्थित एमडी जैन इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. देवेंद्र शाह, डॉ. विवेक सुदर्शन, प्रधानाचार्य जीएल जैन, डॉ. निखिल जैन ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक मंडल में प्रो. केपी तिवारी, प्रो. आरके श्रीवास्तव, सुरभि पांडे, डॉ. अरुण सिकरवार शामिल रहे। कार्यक्रम में रीनेश मित्तल, डॉ. प्रिया मिश्रा, अश्वनी कुमार जैन आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें – Agra: इंटरव्यू देने गया था युवक, होटल के कमरे में तार-तार हो गई इज्जत; उतरवा दिए गए कपड़े और फिर…
[ad_2]
Source link