[ad_1]
मैनपुरी। माफिया अतीक अहमद की पत्नी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित होने के बाद जनपद में भी तलाश तेज हो गई है। खुफिया विभाग और स्थानीय पुलिस अलर्ट है। वर्ष 2008 में अतीक अहमद को मैनपुरी जेल में लाया गया था। इस दौरान पत्नी मुलाकात करने आई थी। तब भोगांव क्षेत्र में ठिकाना बनाया था।
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ है। प्रयागराज पुलिस तलाश के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है। गिरफ्तारी को लेकर आसपास के जनपदों में शाइस्ता की मौजूदगी को लेकर तार तलाशे जा रहे हैं। जनपद में भी हलचल तेज हो गई है। खुफिया विभाग और स्थानीय पुलिस पहले से अलर्ट है। अतीक को वर्ष 2008 में मैनपुरी जेल लाया गया था। जेल प्रशासन के पास उसका रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। जेल प्रशासन के मुताबिक वह बीट आउट हो चुका है।
मैनपुरी जेल में रहने के दौरान पत्नी शाइस्ता और पुत्र अतीक से मिलने आए थे। इस दौरान भोगांव में कहीं ठिकाना बनाया था। सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग के साथ ही प्रयागराज पुलिस भी मुखबिर तंत्र सक्रिय कर चुकी है। हालांकि अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिसके चलते कहा जा सके कि शाइस्ता का ठिकाना मैनपुरी भी हो सकता है। इसको न तो नजरंदाज किया जा सकता है, न ही इस संभावना से कोई इन्कार कर सकता है। जानकारी के अनुसार बाहर से खुफिया विभाग की टीम भी जिले में सक्रिय है।
जनपद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। हर स्तर पर जानकारी की जा रही है। ऐसा कुछ होगा तो अपराधी किसी भी कीमत पर बचने नहीं पाएगा। -राजेश कुमार, एएसपी मैनपुरी
[ad_2]
Source link