[ad_1]
ट्रक सांकेतिक फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
आगरा में हाथरस रोड पर शनिवार की रात भैंस व पड्डों को ट्रक में ठूंसकर भरा गया था। कुछ युवकों ने ट्रक को रोक लिया। चालक की पिटाई कर दी, जबकि पशु व्यापारी भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को जब्त करके चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है। इन पशुओं को बिचपुरी रोड ले जाते वक्त ट्रक सीवर लाइन के कारण खुदी पड़ी सड़क में धंस गया। पुलिस ने क्रेन से ट्रक को निकलवाया। इसमें 10 भैंस के पड्डों की मौत हो गई।
ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र स्थित टेढ़ी बगिया के पास खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताने वाले बाइक सवार छह युवकों ने ट्रक को रोक लिया। पशु व्यापारी भाग निकला मगर चालक की पिटाई करके पुलिस को सौंपा। इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक चालक सादाबाद, हाथरस निवासी अरमान कुरैशी को गिरफ्तार किया है। पशु क्रूरता का मुकदमा शाहगंज निवासी मनीष शर्मा ने दर्ज कराया है। ट्रक चालक ने आरोप लगाया कि युवकों ने मुरैना पशु हाट के बिल व पर्चियां फाड़ दीं। वहीं से वह भैंसों को खरीदकर लाए थे।
पशुओं से भरे ट्रक को बिचपुरी रोड पर ले जाया गया, जहां भैंसों को रखा जाना था। इसी दरम्यान तड़के करीब पांच बजे ट्रक खुदी हुई सड़क में धंस गया। इसके बाद जगदीशपुरा थाने की पुलिस ने क्रेन से ट्रक निकलवाया। इस घटना में 10 पड्डे मर गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताने वाले युवकों ने ट्रक पकड़ा था। व्यापारी के चालक को जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें – किशोरी से दरिंदगीः हैवानियत के बाद आरोपियों का था खौफनाक प्लान, CCTV फुटेज से खुलेगा राज
पशु चिकित्साधिकारी से भिड़े
ट्रांस यमुना थाने में पशुओं से भरा ट्रक लाने के बाद पशु चिकित्साधिकारी से भी युवक भिड़ गए। रविवार की दोपहर को पुलिस ने मृत पड्डों का पोस्टमार्टम कराया।
[ad_2]
Source link