[ad_1]
विस्तार
आगरा में जीवन साथी की तलाश में एक युवती ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गई है। प्रोफाइल से उसकी अश्लील फोटो बनाकर युवक उस पर दबाव बना रहा है। बात न मानने पर बदनाम करने की धमकी दी है। इससे युवती दहशत और तनाव में है। पुलिस आयुक्त से गुहार लगाने पर केस दर्ज कर लिया गया है।
विवाह के लिए वेबसाइट पर दिया था विज्ञापन
युवती सिकंदरा क्षेत्र की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में विवाह के लिए वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था। जनवरी 2020 में सौरभ प्रसाद नामक युवक ने संपर्क किया। खुद को भोपाल का रहने वाला बताया। कहा कि वो नोएडा की कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है। मगर, कुछ दिन बाद ही युवक ने बातचीत बंद कर दी। इस पर उसने सौरभ का प्रोफाइल डिलीट कर दिया। मगर, सौरभ ने ऐसा नहीं किया।
ये भी पढ़ें – आगरा में हैवानियत की एक और घटना: आठ साल की मासूम बच्ची संग दरिंदगी, घर के पास मिली ऐसे हाल में
मोबाइल पर भेजे अश्लील फोटो
जनवरी 2021 में सौरभ उनसे फिर जुड़ने का प्रयास करने लगा। फोन कर शादी करने का प्रस्ताव रखा। इस पर वो बातचीत करने लगीं। आरोप है कि सौरभ ने मोबाइल पर प्रोफाइल से बनाए गए उसके अश्लील फोटो भेजे। अश्लील बातें भी करने लगा। फोटो के जरिए बदनाम करने की बात कहकर नोएडा चलने का दबाव बनाया। इससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा।
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
युवती ने बताया कि आरोपी के दो रिश्तेदार आगरा में रहते हैं। वह उसकी कंपनी में काम करते हैं। वह भी उत्पीड़न कर रहे हैं। सौरभ ने धमकी दी है कि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो कुछ भी कर सकता है। वह भावनात्मक और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
[ad_2]
Source link