[ad_1]
मैनपुरी। न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद शनिवार को पुलिस कटरा मोहल्ला से एक वारंटी को पकड़ कर लाई। कुछ ही देर बाद छोड़ दिया गया। चौकी इंचार्ज ने तबीयत खराब होने का हवाला दिया। एएसपी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी मुकेश उर्फ बॉबी को शनिवार की सुबह देवी गेट चौकी पुलिस घर से लेकर आई थी। चौकी इंचार्ज अतिवीर सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुए थे। इसके चलते गिरफ्तारी की गई है। न्यायालय में पेश किया जाएगा। कुछ ही देर बाद नाटकीय ढंग से मुकेश को कोतवाली से छोड़ दिया गया। इस बारे में जब चौकी इंचार्ज से फिर जानकारी ली गई तो बताया कि बॉबी की तबीयत खराब हो गई थी। इस कारण से उसे परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। ऐसा क्यों किया गया, इसको लेकर महकमे से लेकर लोगों के बीच तमाम तरह की चर्चाएं हैं।
अलग-अलग बयानों में घिरी पुलिस
चौकी इंचार्ज का कहना है कि पकड़े गए मुकेश का गैर जमानती वारंट थी। वहीं इंस्पेक्टर एलओ अरविंद कुमार से जानकारी ली गई तो बताया कि मुकेश के पुत्र के खिलाफ वारंट थे। उन्हें तो दबाव बनाने के लिए लाया गया था। जब हालत बिगड़ी तो परिजन को सौंप दिया गया।
मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी की जा रही है। ऐसा क्यों किया गया इसके बारे में जांच की जाएगी। जो भी सत्यता होगी। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
राजेश कुमार, एएसपी मैनपुरी।
[ad_2]
Source link