[ad_1]
मैनपुरी। इन्फ्लूएंजा को लेकर भले ही पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया हो लेकिन जिले में बचने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। लोग बेपरवाह होकर भीड़ में घूम रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी अनदेखी कर रहा है।
देश में इन्फ्लूएंजा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को भी इंतजामों के निर्देश दिए गए हैं। जिले के अंदर इन्फ्लूएंजा से बचाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोग भीड़ में बेपरवाह होकर घूम रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण अस्पतालों में पहुंचने वाले लोग भी बेपरवाह हैं। अस्पताल प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
शनिवार को जिला अस्पताल के दवा काउंटर और पंजीकरण काउंटर पर मरीजों की भीड़ थी। लोग एक दूसरे के नजदीक खड़े थे। डॉक्टरों के पास पहुंचे लोग भी बिना मास्क के थे। डॉक्टर ने भी मास्क नहीं लगाया था। ऐसे में इन्फ्लूएंजा का संक्रमण बढ़ा तो संभालना मुश्किल हो जाएगा।
क्या है इन्फ्लूएंजा
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. जेजे राम बताते हैं कि यह एक प्रकार का सामान्य वायरल संक्रमण है। यह फेंफड़ों, नाक, गले पर हमला करता है। जिन लोगों को पुराने रोग हैं या शरीर बीमारियों से कम लड़ने की क्षमता रखता है उन्हें इसका खतरा अधिक रहता है।
ये हैं बचाव के उपाय
– सर्दी, जुकाम होने पर तुरंत जांच कराकर उपचार लें।
– भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचाव करें।
– छींक आने पर अपना मुंह रूमाल आदि से ढक लें।
– अस्पताल आदि में जाने पर मास्क का प्रयोग करें।
-झोलाछाप से उपचार लेने से बचें।
[ad_2]
Source link