[ad_1]
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने 5 मार्च को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में युवती के पिता ने एक युवक पर पुत्री के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक के खिलाफ पिता ने केस दर्ज कराया है।
क्षेत्र के एक गांव में युवती का शव घर में ही फंदा पर लटका हुआ मिला। पिता कपड़े की फेरी लगाने के लिए गए हुए थे। जबकि युवती की मां भी घर पर नहीं थी। इसी दौरान मौका पाकर युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौत के मामले में पिता ने गांव के ही एक युवक मनोज पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा उनकी पुत्री पर अवैध संबंध बनाने के लिए दवाब बनाया जा रहा था। वह बार-बार उनकी पुत्री को परेशान कर रहा था। उनके द्वारा भी युवक को समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। पिता का आरोप है कि मनोज की हरकतों से परेशान होकर ही उनकी पुत्री ने आत्महत्या की है।
कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link