[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 05 Mar 2023 11:41 PM IST
कुसमरा। चौकी क्षेत्र के गांव परशुरामपुर निवासी एक वृद्ध ने गांव के बाहर लगे एक पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाया। परिजन ने बताया कि वृद्ध मानसिक तनाव में चल रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।थाना किशनी की कुसमरा चौकी क्षेत्र के गांव निवासी ध्यान सिंह (65) कई दिनों से मानसिक कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहे थे। शनिवार की देर शाम वह घर से बाहर गए थे। रात तक जब वह घर वापस नहीं आए तो परिजन को चिंता हुई। इसके बाद ध्यान सिंह की तलाश शुरू कर दी गई। लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी। रविवार की सुबह वृद्ध का शव गांव के बाहर खेत में एक पेड़ पर लटका मिला। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटका देख परिजन को सूचना दी। इसके बाद रोते बिलखते परिजन मौके पर आ गए। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
[ad_2]
Source link