[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 04 Mar 2023 09:52 AM IST
कासगंज। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने होली पर्व के मद्देनजर जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में छापामारी की। इस दौरान खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की दुकान पर छापे मारने के दौरान टीम ने 50 किलो रंगीन कचरी को सीज किया। साथ ही 10 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच को भेजे। टीम ने गंजडुंडवारा क्षेत्र में मुकेश की दुकान से खोया, रेलवे क्रासिंग से रामनिवास की दुकान से सरसों के तेल, सहावर रोड पर उमेश की दुकान से दूध, ढोलना में भोला की दुकान से खोया, व खुला रिफाइंड एवं नगला पट्टी में वितेंद्र की दुकान से रंगीन कचरी का नमूना लिया। दुकान पर मौजूद 50 किलो रंगीन कचरी को फिकवा दिया गया।
शहर के दुर्गा नगर में आकाश की दुकान से नमकीन, अतरौली रोड पर ग्याप्रसाद की दुकान से वर्फी, सिढ़पुरा में पटियाली रोड से जीतू की दुकान से वर्फी, पटियाली में जयपाल की दुकान से रंगीन कचरी का नमूना लिया। इन सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। सहायक आयुक्त नादिर अली ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि नमूने फेल निकलते हैं तो दाषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश पाराशर, विजय प्रकाश आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link