[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 01 Mar 2023 12:00 AM IST
किशनी।
थाना क्षेत्र के गांव बरुआहार में पेपर खराब होने से आहत होकर इंटरमीडिएट छात्रा ने घर के हॉल में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन की सूचना पर पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्षेत्र के शमशेरगंज ग्राम सभा केगांव बरुआहार निवासी 16 वर्षीय लवली यादव पुत्री अवधेश यादव स्वामी त्रिज्यानन्द इंटरमीडिएट कॉलेज ज्ञान नगर नगला गवे की छात्रा थी। सोमवार को लवली का द्वितीय पाली में जीव विज्ञान का पेपर था। पेपर खराब होने से वह तनाव में आ गयी और घर आकर गुमशुम हो गई। लवली का बुधवार को भौतिक विज्ञान का पेपर था। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे लवली ने घर के हॉल में कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। घर पर किसी परिजन के न होने पर किसी को पता नहीं चला।
थोड़ी देर बाद में परिजन घर आये तो उन्होंने लवली को फांसी के फंदे पर झूलते देखा। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छात्रा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link