[ad_1]
death demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मथुरा के कोसीकलां में नंदगाव रोड स्थित गांव जाव में रविवार सुबह तालाब में फंसे एक मोर को बचाने के चक्कर में युवक की डूबने से मौत हो गई। इस घटतेना के बाद से मृतक के घर में गम का माहौल हो गया।
मछली के जाल में फंस गया था पैर
गांव के किशोरी कुंड में कुछ लोगों ने मछली पकड़ने के लिए जाल डाल रखा था, जिसमें एक मोर फंस गया। इसका पता चलते ही धीरज और उसके साथी कुंड पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवकों ने मोर को बाहर निकाल दिया और एक-एक बाहर आ गए, लेकिन धीरज का पैर जाल में फंस गया और कुंड में उलटा गिर पड़ा। उसे डूबता देख साथियों ने ग्रामीणों को आवाज लगाई और बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
ये भी पढ़ें – टूट गई शादी: लग्न समारोह में नहीं पिलाई शराब, लड़की वालों ने दी धमकी- अब बरात लाओगे तो लाठी-डंडों से पीटेंगे
रास्ते में मौत
इसके बाद ग्रामीणों ने धीरज को खोजना शुरू किया। कुछ देर के प्रयास के बाद धीरज को कुंड से निकाल लिया गया। प्राथमिक उपचार के लिए उसे एक निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link