[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 27 Feb 2023 12:55 AM IST
सोरोंजी। नगरपालिका के सफाईकर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। पालिका प्रशासन ने हड़ताली सफाईकर्मियों से बातचीत की, लेकिन वार्ता विफल हो गई। सफाईकर्मियों ने आज सोमवार से आमरण अनशन शुरू करने का निर्णय लिया है। सफाईकर्मियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक मांगें नहीं मानी नहीं जाती तब तक हड़ताल खत्म नहीं होगी। सफाईकर्मी 14 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। सफाई कर्मियों को तीन वर्ष बकाया पीएफ, डीए, एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 7 माह का वेतन नहीं दिया गया है। बकाया भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश शर्मा से हड़ताल समाप्त करने के संबंध में वार्ता की, लेकिन वार्ता विफल रही। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि शासन से जैसे ही पैसा मिलेगा तुरंत ही बकाए का भुगतान किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी के इस आश्वासन से सफाईकर्मी संतुष्ट नहीं हुए। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि वे कार्यालय आदि की मांग है उसका भी समाधान किया जाएगा। वार्ता विफल हो जाने पर अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका प्रशासन सफाई कर्मचारियों की वेतन और बकाया भुगतान की मांग का समाधान नहीं करना चाह रहा। ऐसे में कैसे हड़ताल समाप्त हो। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी अपने हक की लड़ाई आर पार तरीके से लड़ेंगे।
[ad_2]
Source link