[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Feb 2023 12:11 AM IST
कासगंज। मोहनपुरा में पेंट की दुकान में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस आग में करीब 4 लाख रुपये का पेंट और मटर फली का बारदाना जल गया। लोगों ने आग पर पानी डालकर जैसे तैसे काबू पाया। दमकल के पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली गई।
आग की यह घटना सतवीर सिंह गोला के यहां हुई। बताया गया कि आगे की ओर सतवीर सिंह की दुकान है और पीछे की ओर पेंट का गोदाम है और बीच में उनका आवास भी है। शॉर्ट सर्किट होने के कारण मटर फली के प्लास्टिक के बारदाने और पेंट में आग लग गई। आग की तेज लपटें धूं -धूं कर उठ रहीं थीं। आग की लपटें देख तमाम लोग मौके पर एकत्रित हो गए। परिवार के लोग भी घर से निकल आए। दमकल को आग की सूचना दी गई। बिजली की लाइन होने के कारण लोगों ने बिजली की लाइन काटी और पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया। इसके बाद जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया। दमकल की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन उससे पहले आग बुझा ली गई। पेंट कारोबारी सतवीर सिंह ने बताया कि करीब 4 लाख रुपये का पेंट और बारदाना गोदाम में रखा था वह सब जल गया। चौकी इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। गोदाम में रखा पेंट आग से जल गया।
[ad_2]
Source link