[ad_1]
एटा। विकास भवन स्थित केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर कैश खिड़की को तोड़ दिया गया। इसके बाद ग्राहक के 15 हजार रुपये पार कर ले गए। सीसीटीवी कैमरा में दिख रही फुटेज में वारदात को अंजाम दिन के समय दिया गया है। शाखा प्रबंधक ने वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार शाक्य ने बताया कि 13 फरवरी की सुबह 11 से शाम चार बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया, यह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से स्पष्ट हुआ है। वारदात करने वाले एटीएम के जानकार प्रतीत हो रहे हैं। क्योंकि उनके द्वारा मशीन से निकलने वाली धनराशि वाले हिस्से को क्षतिग्रस्त किया गया। जब ग्राहक ने कार्ड डालकर रकम निकाली तो खाता से कट गई लेकिन वह बाहर नहीं आई।
जब ग्राहक चला गया तब मशीन में फंसी रकम को चुराकर करके चले गए। बताया कि मशीन में एक सेंसर होता है जो नकदी को बाहर निकालता है, एक बार रकम फंस जाती तो दोबारा हमेशा के लिए बंद हो जाता है। ऐसा जब हुआ तो मशीन का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया, तब मशीन से छेड़छाड़ होने की जानकारी हो सकी, इसके बाद ग्राहक की शिकायत भी आई। यह तीसरी वारदात है। अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद शुक्रवार को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह राघव ने बताया कि एटीएम से छेड़छाड़ कर रकम निकालने की तहरीर बैंक प्रबंधक द्वारा दी गई। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पहले हो चुकी हैं दो वारदात
बैंक प्रबंधक ने बताया कि पूर्व में ठीक इसी तरह की दो वारदात हो चुकी हैं। एक बार में 10 और दूसरी बार में 15 हजार रुपये ग्राहकों के निकाले जा चुके हैं। 25 हजार रुपये निकल चुके हैं। पूर्व में भी रिपोर्ट लिखाई जा चुकी है।
[ad_2]
Source link