[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 25 Feb 2023 12:23 AM IST
कासगंज। सोरोंजी कस्बा के कटरा मोहल्ला में 21 फरवरी को आई बरात में शामिल युवक की मामूली कहासुनी पर विरोधियों ने उसकी पिटाई कर दी। घायल युवक ने घटना के बाबत चार लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कटरा मोहल्ले में 21 फरवरी को बारात आई थी। मोहल्ला निवासी युवक राकेश भी बरात में पहुंचा था। इस दौरान उसका वहां मौजूद मोहल्ला निवासी चिंटू, टिल्लू, विजेंद्र और निखिल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। राकेश का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसे गालियां दी, जब उसने विरोध किया तो सभी एकजुट होकर उस पर हमला कर दिए। उसके चीखने चिल्लाने पर अन्य लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी उसे धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। राकेश ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने उसकी तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link