[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 25 Feb 2023 12:24 AM IST
सिढ़पुरा। बकावली मगथरा मार्ग पर दो बाइकें आपस में टकरा गई। जिससे दो परीक्षार्थियों सहित तीन लोग घायल हो गए। ग्राम जलीलपुर निवासी सुनील राजपूत (19) सब्जी लेने के लिए बाजार बाइक से जा रहे था। उसकी बाइक मगथरा की ओर से इंटरमीडएट की परीक्षा देकर आ रहे अनीश (18) निवासी ढूंढरा की बाइक से टकरा गई। उसकी बाइक पर छात्र सत्यराम (18) निवासी ढूंढरा भी सवार था। सड़क हादसे में तीनों ही गंभीर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[ad_2]
Source link