[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 23 Feb 2023 12:20 AM IST
कासगंज। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट ड्राइंग के पेपर में गुलाब का फूल बनाने के लिए आया देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे तो वहीं हाईस्कूल में संस्कृत का पेपर सरल आने से परीक्षार्थी खुश नजर आए। बोर्ड परीक्षा में पहली पाली में हाईस्कूल की संस्कृत की परीक्षा में पंजीकृत 548 परीक्षार्थियों में से 532 ने अपनी परीक्षा दी। 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह इंटर में ड्रांइग में पंजीकृत 2157 परीक्षार्थियों में से 1765 ने अपनी परीक्षा दी। 392 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में संगीत वादन में 34 परीक्षार्थियों में से 33 ने परीक्षा दी। 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। इंटरमीडिएट में उर्दू सहित अन्य राज्यों की भाषाओं की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 84 परीक्षार्थियों में से 70 परीक्षा देने पहुंचे। 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
ड्राइंग का पेपर काफी सरल आया। गुलाब का फूल बनाने को दिया गया, जिसे आसानी से बना लिया गया। पेपर अच्छा हुआ। ममता, परीक्षार्थी, इंटर
ड्राइंग का पेपर काफी अच्छा आया। प्रश्न काफी सरल रहे। जो चित्र बनाने के लिए दिए गए वे भी काफी सरल रहे। खुशी, परीक्षार्थी, इंटर
[ad_2]
Source link