[ad_1]
सोरोंजी (कासगंज)। कोतवाली क्षेत्र के कुम्हरौआ के मजरा नगला म्हारी में रास्ते से कीचड़ हटाने के विवाद को लेकर बवाल हो गया। एक ग्रामीण बंदूक लेकर छत पर चढ़ गया और फायरिंग कर दी। फायरिंग में पांच लोगों को छर्रे लगे हैं। फायरिंग का लाइव वीडियो वायरल हो गया। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गांव में तनाव को लेकर पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है।
गांव के राम बहादुर ने गांव के सत्यवीर व उसके परिजन से कहा कि बेटी की बरात आनी है। उनके घर के सामने रास्ते में कीचड़ है। राम बहादुर ने कीचड़ हटाने के लिए सत्यवीर से कहा तो इस बात पर सत्यवीर बौखला गया और गाली गलौज करने लगा। अपने घर की छत पर अवैध बंदूक लेकर आ गया और फायरिंग कर दी। 12 बोर की बंदूक से निकले छर्रों से रामअवतार(70), सन्नेश (50), भूरे सिंह (65), रामबहादुर(50) एवं उनके रिश्तेदार गंगा सिंह (50) निवासी यादव नगर कॉलोनी अलीगढ़ घायल हो गए। मामले की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल यूपी 112 पुलिस को दी। यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी आ गई। पुलिस व अन्य अधिकारियों भी मौके पर पहुंच गए। घायल ग्रामीणों को तत्काल सोरोंजी चिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है। पुलिस ने सत्यवीर और मिहीलाल को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की है। एसपी सौरभ दीक्षित सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
अस्पताल पहुंचकर एसपी ने घायलों से ली घटना की जानकारी
कासगंज। एसपी सौरभ दीक्षित ने सोरोंजी चिकित्सालय पहुंचकर फायरिंग की घटना में घायल हुए ग्रामीण से बातचीत की और घटनाक्रम की जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद एसपी ने सोरोंजी पुलिस को फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी करने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
–
– सोरोंजी थाना क्षेत्र के गांव म्हारी में कीचड़ हटाने की कहने पर हुए विवाद में ग्रामीण ने छत पर चढ़कर फायरिंग कर दी। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घायलों का इलाज कराया गया है। – सौरभ दीक्षित, एसपी।
[ad_2]
Source link