[ad_1]
कासगंज। जेल में बंद बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी से जेल में मुलाकात पर सात दिन के लिए जेल प्रशासन ने लगाए प्रतिबंध की समय सीमा पूरी हो गई है। इसके बाद अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है, लेकिन अब्बास से मुलाकात के नियम सख्त किए गए हैं। अफसरों की निगरानी में ही अब्बास से मुलाकात हो सकेगी, इसके लिए दिन भी निर्धारित किए हैं। अब्बास से मुलाकात सामान्य कैदियों की मुलाकात समाप्त होने के बाद हो सकेगी।
बाहुबली विधायक अब्बास के पचलाना जेल में बंद होने के बाद से जेल सुर्खियों में है। जेल प्रशासन भी फूंक फूंककर कदम रख रहा है। अब्बास के जेल में आने के दौरान सात दिन के लिए मुलाकात पर पाबंदी लगाई थी। यह पाबंदी सोमवार को खत्म हो गई। मंगलवार को अब्बास से मिलाई का दिन था, लेकिन कोई परिजन या अधिवक्ता उनसे मुलाकात को नहीं पहुंचा। मुलाकात के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। जेल में अब्बास से मुलाकात के दौरान कैमरों से निगरानी तो होगी ही, इसके अलावा जेल के डिप्टी जेलर एवं एलआईयू के अफसर मुलाकात के दौरान मौजूद रहेंगे। मुलाकात के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार के दिन निर्धारित किए गए हैं। इन दिनों में ही अब्बास से मुलाकात होगी।
मुलाकात करने वालों का होगा वेरीफिकेशन
कासगंज। मुलाकात के लिए आने वाले लोगों का वेरीफिकेशन होगा। वेरीफिकेशन के बाद ही वह मुलाकात कर सकेंगे। मुलाकात करने वालों की जांच पड़ताल पहले सिविल पुलिस करेगी। इसके बाद जेल पुलिस नियमानुसार चेकिंग करेगी।
वर्जन
विधायक अब्बास से मुलाकात के लिए सात दिन का प्रतिबंध लगाया गया था। यह समय सीमा पूरी हो गई है। निर्धारित दिन और समय में बंदी विधायक अब्बास से मुलाकात हो सकेगी। मुलाकात के दौरान जेल के अफसर और एलआईयू मौजूद रहेंगे।
– विजय विक्रम सिंह, जेलर।
[ad_2]
Source link