[ad_1]
अवैध शराब पकड़ी
– फोटो : social media
विस्तार
मथुरा की छाता कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम ने दो शराब तस्करों से 16 लाख रुपये की 220 पेटी चंडीगढ़ मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। ये शराब कैंटर में कचरे के बोरों में छिपाकर ले जाई जा रही थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव दुबे के नेतृत्व में थाना छाता पुलिस मय स्वाट टीम 18 फरवरी को हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। सूचना पर दो शराब तस्करों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे शराब को कैंटर में, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ले जा रहे थे। सूचना मिली थी कि कोसीकलां की ओर से कैंटर आ रहा है, जिसमें अवैध शराब लदी है। पुलिस टीम ने चौकी दौताना के पास बैरियर लगा कर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान कोसीकलां की तरफ से आ रहे कैंटर को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर चालक व उसका साथी कैंटर को रोक कर खिड़की से कूद कर भागने लगे।
पुलिस टीम ने बल प्रयोग कर उनको पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों से भागने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि कैंटर में शराब लदी है। कैंटर पर लगे तिरपाल को हटा कर देखा गया तो उसके अंदर कचरे के बोरों में शराब की पेटिया लदी थीं। कुल 220 पेटी बरामद हुई। बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपये है। बरामद शराब गैर प्रांत चंडीगढ़ की है। थाना प्रभारी संजीव दुबे का कहना है कि 220 पेटी शराब कैंटर से बरामद हुई है। कैंटर के चालक व क्लीनर को पकड़ लिया है।
[ad_2]
Source link