[ad_1]
घायलों को संभालती पुलिस…
– फोटो : अमर उजाला
मिरहची थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा टिप्पू नहर समीप एटा-कासगंज हाईवे पर कासगंज डिपो की बस, जिसका नंबर up 81Bt 6574 था, के सामने अचानक एक व्यक्ति आ जाने पर टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई जिसमें 20-25 सवारियां घायल हुई हैं।
सूचना मिलते ही मिरहची पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के शव को मोर्चरी एटा भेज दिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
[ad_2]
Source link