[ad_1]
विस्तार
आगरा के बाह के थाना जैतपुर में एक छात्रा की तालाब में डूबकर मौत हो गई। शुक्रवार की रात वह नींद में उठकर घर से निकल आई और तालाब की ओर पहुंच गई। किसी को पता भी नहीं चला कि वह कब घर से बाहर निकल गई। किशोरी की मौत से घर में मातम छा गया।
जैतपुर के मोहल्ला तालाब निवासी होरीलाल की बेटी पायल (15) कक्षा नौ की छात्रा थी। परिजन के अनुसार किशोरी को नींद में उठकर चलने की आदत थी। बृहस्पतिवार को उसके चचेरे भाई बंटी की बरात वापस लौटी थी। शुक्रवार की रात घर में शादी की खुशी में गीत नृत्य हो रहा था। रात में पायल नींद में उठकर घर से निकल गई और किसी को जानकारी नहीं हुई। गीत संगीत के कार्यक्रम के बाद पायल को घर में न पाकर परिजन उसकी तलाश में जुट गए।
शनिवार की सुबह किशोरी का शव घर के पास स्थित तालाब के पानी में उतराता मिला। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं शादी की खुशियां भी मातम में बदल गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ जैतपुर अवनीत मान ने बताया कि किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
[ad_2]
Source link