[ad_1]
कासगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार को 69 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 4533 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें हाईस्कूल के 2407 एवं इंटरमीडिएट के 2126 परीक्षार्थी शामिल रहे। पहले दिन कोई भी परीक्षार्थी नकल करते नहीं पकड़ा गया। बोर्ड परीक्षा में पहली पाली में हाईस्कूल के हिंदी व प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह 8 बजे से आरंभ हुई। परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 बजे परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों की जांच के बाद परीक्षा केंद्र के भीतर जाने की अनुमति दी गई। परीक्षा में पंजीकृत 13670, बालकों में से 11963 ने अपनी परीक्षा दी। 1707 बालक अनुपस्थित रहे। 8549 बालिकाओं में से 8849 ने अपनी परीक्षा दी। 700 बालिकाएं अनुपस्थित रहीं।
परीक्षा की दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से आरंभ हुई। परीक्षार्थियों को चेक करने के बाद 1.30 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। दोनों पालियों सभी 69 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक, बाहरी केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को खोलने के बाद प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को बाहर निकाला गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
कासगंज। बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर अलग से स्टोर रूम की व्यवस्था की गई। जिस पर कर्मियों की तैनाती की गई। काफी संख्या में परीक्षार्थी अपना मोबाइल, क्लिप बोर्ड सहित अन्य सामान लेकर पहुंचे। इनका सामान स्टोर पर जमा किया गया। परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद यह सामान वापस दे दिया गया।
कासगंज। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से काफी समय पहले ही पहुंच गए। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के अभिभावक भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जिससे केंद्रों के बाहर चहल पहल बनी रही। परीक्षार्थियों के केंद्र के भीतर प्रवेश के बाद अभिभावकों को केंद्र से दूर कर दिया गया।
[ad_2]
Source link