[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 17 Feb 2023 12:23 AM IST
पटियाली। क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की है।
क्षेत्र के गांव में एक किशोरी से 13 फरवरी को पड़ोस के ही शिशुपाल ने अपने घर पर बहाने से बुला लिया। उसके साथ दुष्कर्म किया गया। मामले में किशोरी के भाई ने गांव के ही शिशुपाल, हरिओम एवं विजय के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की धाराओं में दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया। वहीं आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली की तीनों ही आरोपी गांव से बाहर कहीं जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि तीनों ही आरोपियों को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की है।
[ad_2]
Source link