[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 17 Feb 2023 12:31 AM IST
गंजडुंडवारा (कासगंज)। सुन्नगढ़ी क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर के पास बाइक सवार तीन परीक्षार्थियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक परीक्षार्थी की मौत हो गई। जबकि सवार दो अन्य घायल परीक्षार्थियों को गंभीर चोंटे आई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे में मृत मंजेश (16) पुत्र अवधेश वरा जलालपुर गांव का निवासी था। बृहस्पतिवार की सुबह वह लगभग 7 बजे अपने साथी विकेश और विशेष के साथ बाइक से परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र आरएस यादव इंटर कॉलेज महमूदपुर जाने के लिए घर से निकला। वह ग्राम महमूदपुर के निकट पहुंचा तो उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों ही परीक्षार्थी गंभीर घायल हो गए। हादसे पर लोग एकत्रित हो गए और सूचना लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन जब उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे तो उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की जानकरी होते ही परिजन चीत्कार कर उठे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
[ad_2]
Source link