[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 17 Feb 2023 12:33 AM IST
कासगंज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 20 फरवरी को होगा। समारोह सिद्ध विनायक मैरेज होम नदरई गेट आयोजित किया जाएगा। जिसमें विकास खंड कासगंज एवं सोरों के चयनित 100 जोड़ों का विवाह कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिये नोडल एवं सह नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदक के परिवार की आय गरीबी रेखा के नीचे 2 लाख रुपये वार्षिक से कम होना चाहिये। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह योजना में कन्या के दांपत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए 35 हजार रुपये की सहायता राशि कन्या के खाते में जमा की जाती है।विवाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये का सामान उपहार एवं 6 हजार रुपये कार्यक्रम आयोजन के लिए खर्च किया जाता है। जिसमें भोजन, पंडाल, पेयजल विद्युत, प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर व्यय करने का प्राविधान है।
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नगरीय क्षेत्र के पात्र संबंधित नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित विकासखंड कार्यालय से संपर्क कर अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link