[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Feb 2023 12:13 AM IST
कासगंज। अलीगढ़ परिक्षेत्र के आईजी दीपक कुमार ने रात्रि सोरोंजी कोतवाली पहुंचकर कांवड़ मेला की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि कहीं भी किसी भी तरह की यातायात व्यवस्था में कमी न रहे। गंगाघाट और मार्ग पर कड़ी सतर्कता रखी जाए। उन्होंने शांति कमेटी की बैठक में तीर्थनगरी के लोगों से शांति, सौहार्द और सहयेाग की अपील की।आईजी दीपक कुमार सोरोंजी कोतवाली पहुंचे। एसपी सौरभ दीक्षित ने उन्हें कांवड़ मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। यातायात व्यवस्था के लिए किए गए रूट डायवर्जन के बारे में बताया। आईजी ने समीक्षा के दौरान कहा कि पुलिस पूरी सतर्कता के साथ व्यवस्थाओं पर ध्यान दे। जिससे भीड़ का दबाव होने पर व्यवस्थाएं प्रभावित न हो। उन्होंने तीर्थनगरी के वाशिंदों से अपील की कि वह शिवरात्रि के कांवड़ मेले पर शांति सदभाव बनाकर रखें और व्यवस्थाओं में सहयोग करें। जिससे कांवड़ मेला अच्छी तरह से कुशलता के साथ संपन्न हो। इस दौरान एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ सदर अजीत चौहान व सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link