[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Feb 2023 12:24 AM IST
कासगंज। जिले में टीबी का प्रकोप थम नहीं रहा है। निक्षय दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर जांच शिविर लगाए। जिसमें 223 लोगों की जांच की गई। जिसमें से 9 में टीबी की पुष्टि हो गई। विभाग संक्रमितों को अब निशुल्क इलाज करने के साथ ही पोषण योजना का लाभ देगा।स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहुंचने वाले मरीजों में से लंबे समय से खांसी सहित अन्य लक्षण वाले मरीजों को टीबी जांच केंद्र भेज दिया। ऐसे 223 मरीजों के सैंपल लिए। इन मरीजों मेंं से 9 मरीजों की स्पॉट सैंपलिंग की गई, जिनमें टीबी की पुष्टि हो गई। इन सभी मरीजों को सैंपल के लिए एक डिब्बी और दी गई।
अब सभी मरीज अपना सुबह के बलगम का सैंपल स्वास्थ्य विभाग को सौंपेंगे। इन सैंपलों की जांच के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। टीबी के लक्षणों को छिपाएं नहीं बल्कि लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराएं। जांच के बाद टीबी की पुष्टि होने पर छह माह तक नियमित दवा का सेवन कर टीबी को मात दी जा सकती है-डा. अतुल सारस्वत, जिला क्षयरोग अधिकारी
[ad_2]
Source link