[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Feb 2023 12:25 AM IST
अमांपुर। क्षेत्र के ग्राम सेवका में गृह क्लेश के चलते एक युवक के द्वारा जान देने के लिए पेड़ पर फंदा डाल लिया। तभी पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन पर पहुंचकर आत्महत्या कर रहे युवक को बचा लिया। क्षेत्र के गांव सेवका निवासी सत्येंद्र कुमार गृह क्लेश के चलते वह आत्महत्या करने की बोल रहा था। वह बुधवार की सुबह घर से निकल गया। जब परिजनों ने उसे घर पर नहीं पाया तो उसकी तलाश शुरु कर दी। पुलिस को भी सूचना दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने सतर्कता दिखाई उन्होंने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को तलाश कर लिया। युवक ग्राम विकोरा के समीप पेड़ पर फंदा लटका हुआ था। उसे पुलिस ने चिकित्सालय भेज कर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया। लोगों एवं परिजनों के द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि युवक को समय रहते मोबाइल की लोकेशन के आधार पर तलाश कर लिया गया। युवक को समझा गया है। समझाने के बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link