[ad_1]
आगरा. जी-20 डेलिगेट्स के आगरा आने के बहाने ताजनगरी का एक हिस्सा खूबसूरती में नहा गया. आगराइट्स ने इसे खूब पसंद किया. इसके साथ ही आगरा आने वाले टूरिस्ट्स भी सुंदर शहर को देखकर खुश नजर आए. शहर में उत्सव जैसा माहौल हो गया हैैं. लोग अपने परिवार से साथ मॉल रोड और सेल्फी प्वॉइंट घूमने जा रहे हैैं. लेकिन शहर के कुछ शरारती लोगों को शहर की सुंदरता रास नहीं आ रही है. वह शर्मनाक हरकत करके शहर की सुंदरता में दाग लगा रहे हैैं. कोई सुंदर पेंटिंग पर थूक रहा है तो कोई सेल्फी प्वॉइंट से छतरी ही उतारकर घर ले जा रहा है.
[ad_2]
Source link